नौकरी दिलाने के नाम पर जमा किए पासपोर्ट, वापस मांगने पर 10 हजार की डिमांड
होटल में नौकरी दिलाने के नाम पर एक एजेंसी द्वारा पिथौरागढ़ के युवकों के पहले पासपोर्ट जमा किए गए और नौकरी नहीं मिलने पर जब युवकों ने अपने पासपोर्ट वापस मांगे तो एजेंसी द्वारा 10 हजार रुपए की डिमांड की जाने लगी। परेशान युवकों द्वारा इस मामले में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस की मदद से युवाओं के पासपोर्ट वापस किया गया।
यह भी पढ़ें- CRPF Constable Requirement: सीआरपीएफ में कांस्टेबल के 9212 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
पिथौरागढ़ पुलिस के अनुसार निलेश सिंह द्वारा फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ को एक प्रार्थना दिया कि उनके और उनके दोस्त से MMD Devraj visa service ने होटल में नौकरी दिलाने के नाम पर मूल पासपोर्ट मंगवाये गये थे लेकिन ना ही उन्हें कोई Job मिली और ना ही एजेंसी द्वारा पासपोर्ट वापस किया गया।
आरोप है कि जब युवकों द्वारा MMD Devraj visa service से अपने पासपोर्ट वापस मांगे गए तो एजेंसी द्वारा 10 हजार रुपए की डिमांड की जाने लगी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एजेंसी से संपर्क कर पासपोर्ट वापस देने के निर्देश दिए। फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट टीम पिथौरागढ़ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवश्यक पत्राचार कर उक्त दोनों व्यक्तियों के पासपोर्ट वापस मंगा कर उनके सुपुर्द किये गये।
MMD, Devraj visa service Rudrapur द्वारा होटल में जॉब दिलाने के नाम पर पासपोर्ट कर लिये थे जब्त, वापस मांगने पर की जा रही थी पैसों की डिमाण्ड।
फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पासपोर्ट कराये वापस।https://t.co/MqEaqexHPg@uttarakhandcops pic.twitter.com/9xfmnEyVi6
— Pithoragarh Police Uttarakhand (@PithoragarhPol) April 19, 2023