B.H.U और D.U. के बाद अब दून विश्वविद्यालय में छात्र हिंदू धर्म का अध्ययन कर सकेंगे। यह उत्तराखंड का ऐसा पहला विश्वविद्यालय होगा जहां साल 2026 से हिंदू अध्ययन के लिए अलग विभाग बनाकर एम कोर्स संचालित किया जाएगा। हिन्दू धर्म के साथ-साथ पाठ्यक्रम में छात्रों को पुरातन विद्या विज्ञान, धर्म विज्ञान समेत हिन्दू धर्म शास्त्र में पारंगत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मीनाक्षी सुंदरम की ओर से बॉबी पंवार पर मुकदमा दर्ज, बॉबी पंवार ने बताया
बताते चलें कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने सबसे पहले हिंदू अध्ययन में दो वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू किया था। वहीं 2023 से D.U. में हिंदू स्टडीज में पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी प्रोग्राम शुरू किया था। वहीं अब उत्तराखंड के दून विश्वविद्यालय में भी हिंदू अध्ययन का कोर्स शुरू होने वाला है। हाल में ही हुई कैबिनेट मीटिंग में इस पर मुहर लगने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अलग से विभाग बनाने की कवायद शुरू कर दी है।
सीएम की प्राथमिकता में विभाग
दून विवि की कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में हिंदू अध्ययन विभाग की स्थापना उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकता में है। उनके प्रयास की वजह से विश्वविद्यालय में विभाग की स्थापना का काम किया ज रहा है। कोर्स करने के बाद युवा धर्म उपदेशक, हिंदू गाइड, प्रोफेसर और आध्यात्मिक क्षेत्र में हिन्दू शोधकर्ता के तौर पर कार्य कर सकेंगे। इसके अलावा इस कोर्स को करने के बाद विदेशों में भी रोजगार की पर्याप्त संभावनाएं हैं।