DC VS LSG HIGHLIGHTS: पहले ओवर में गंवाए दो विकेट, फिर भी दिल्ली ने लखनऊ को हराया

DC VS LSG HIGHLIGHTS: लखनऊ हो या फिर दिल्ली दोनों ही टीम अपने नए कप्तान के साथ IPL 2025 के चौथे मुकाबले में आमने-सामने उतरी। आखिरी तक चले इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को एक विकेट से हराया और आईपीएल 2025 के सीजन में जीत से शुरुआत की।
यह भी पढ़ें – IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के नए Captain बने अक्षर पटेल
Delhi Capitals Playing xi – जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, फाफ डू प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (WK), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (C), ट्रिस्टन सटब्ज, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार
Lucknow Playing xi – एडेन मार्क राम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (WK/C) डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर और रवि विश्नोई
दिल्ली ने टांस जीतकर चुनी गेंदबाजी
DC के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने 75 और मिचेल मार्श ने 72 रनों की धुआंधार पारी खेली। एक समय ऐसा लग रहा था कि लखनऊ की टीम आज 250 का आंकड़ा पार कर लेगी लेकिन दोनों के आउट होते ही लखनऊ की टीम लड़खड़ा गई। यहां तक कि कप्तान ऋषभ पंत बिना खाता खोले कुलदीप यादव को अपना विकेट दे बैठे और 20 ओवरों में LSG ने 8 विकेट खोकर 209 रन ही बना पाए। दिल्ली कैपिटल की ओर से मिशेल स्टार्क ने 3, मुकेश कुमार और विप्रज निगम ने एक-एक और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए।
दिल्ली ने लखनऊ को हराया
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में शार्दूल ठाकुर ने दिल्ली को दो झटके दिए और अगले ही ओवर में सिद्धार्थ ने समीर रिजवी को आउट कर दिल्ली को तीसरा झटका दिया। हालांकि कप्तान अक्षर पटेल ने 22 ट्रिस्टन सटब्ज ने 34और विप्रज निगम ने 39 रनों की पारी खेल कर दिल्ली को जीत के करीब पहुंचाया और बाकी बची कुची कसर आशुतोष शर्मा ने नाबाद 66 रनों की पारी ने पूरा किया और दिल्ली में लखनऊ को 1 विकेट से हराया।