उत्तरकाशी की बेटी ने दिखाया जलवा, नेशनल गेम में जीता सिल्वर

गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में सोमवार को उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। विभिन्न खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने दो रजत और एक ने सिल्वर पदक जीता। जिनमें एक नाम उत्तरकाशी की स्नेहा चौहान भी है।
यह भी पढ़ें- चिन्यालीसौड़ की अनुष्का डोभाल बनी मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया
बताते चलें कि उत्तरकाशी जनपद के भगियार गांव निवासी स्नेहा पहले भी खेलों इंडिया यूथ गेम्स में भी जूड़ो में गोल्ड मेडल जीत चुकी है और अब गोवा में चल रहेजूड़ो 57 किलोग्राम वर्ग में स्नेहा चौहान ने सिल्वर पदक जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है।
स्नेहा के अलावा देहरादून के कार्तिक राणा ने आर्चरी में रजत और उत्तरकाशी निवासी स्नेहा तड़ियाल ने 78 किलोग्राम वर्ग मे कांस्य पदक जीता है। 37 वे राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को अभी तक 17 पदक मिल चुके हैं। तीन स्वर्ण, तीन रजत पदक समेत 17 पदको के साथ उत्तराखंड 23वें स्थान पर है।
2 thoughts on “उत्तरकाशी की बेटी ने दिखाया जलवा, नेशनल गेम में जीता सिल्वर”
Comments are closed.