दुखद: पोखू देवता के पास स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत
उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला उत्तरकाशी जिले का है जहां पोखू देवता के पास स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक युवक बडेथी निवासी हैं जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: सोशल मीडिया से शुरू हुई लव स्टोरी, मंदिर में शादी अब युवती से प्रेमी के परिजनों ने की मारपीट
जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि करीब 8:30 बजे उत्तरकाशी के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पोखू देवता के पास लोगों को वाहनों की टक्कर की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि सड़क पर दो युवक लहुलुहान हालत में पड़े थे और कुछ दूर पर स्कूटी भी पड़ी थी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
हाथ से की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने सबको लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि स्कूटी पर किसी वाहन के लगने के निशान है। पुलिस घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है जिसके बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा।
मृतक का विवरण-
- विवेक पुत्र जयप्रकाश, उम्र लगभग 26 वर्ष, निवासी- ग्राम बड़ेथी, उत्तरकाशी,
- दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही है। पहचान की कार्यवाही की जा रहीं हैं।