रुद्रप्रयाग: नाबालिग युवती से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग जिले में मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग युवती से सामूहिक दुष्कर्म के आखिरी आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मायके नहीं ले गया पति तो रेल पटरी पर बैठ गई पत्नी, जमकर हुआ हंगामा
बता दें कि 23 अगस्त को रुद्रप्रयाग जिले के एक गांव निवासी युवती जंगल में गाय चुगाने गई थी, जहा ग्राम प्रधान तथा अन्य दो आरोपियों द्वारा मानसिक रूप से कमजोर युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। मामला राजस्व क्षेत्र होने की वजह से पीड़िता के पिता ने 26 अगस्त को पटवारी चौकी में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी जिसके बाद पीड़िता का मेडिकल और बयान लिए गए थे लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई।
बाद में जिलाधिकारी के निर्देश पर 30 अगस्त को यह मामला राजस्व पुलिस से रेगूलर पुलिस को स्थानांतरित किया गया। जिसके बाद रविवार को पुलिस ने आरोपी भगवान सिंह और सोमवार को रोशन सिंह को गिरफ्तार किया। घटना के एक अन्य आरोपी राम बहादुर पुत्र कालीमत बहादुर, निवासी बेरी कोट गांव नेपाल को कल देर रात्रि गिरफ्तार किया गया। जिसे आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेज दिया।