POST OFFICE की RD Scheme है बेहद फायदेमंद, इतने रुपए जमा कराने पर मिलेंगे 3 लाख से अधिक की धनराशि
Post Office की कई Scheme लोगों के बीच अच्छी-खासी पापुलर है और यही वजह है कि लोग पोस्ट ऑफिस में निवेश को सुरक्षित मानते हैं। ऐसे में यदि आप सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। यदि आप छोटी रकम देकर बचत खाता खोलना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की RD Scheme सबसे बेहतर है। इस स्कीम में आपको 6.5% तक का ब्याज का फायदा मिलेगा, जो सभी सरकारी बैंक से अधिक से।
POST OFFICE की RD Scheme पर निवेशकों को मिलने वाले ब्याज की दरों को केंद्र सरकार की ओर से हाल में ही संशोधित कर बढ़ाया गया है। सरकार ने ब्याज दर को 6.2 फीसदी से बढ़ाकर अब जुलाई सितंबर क्वार्टर के लिए 6.5 फ़ीसदी कर दिया है। मतलब Post Office Recurring Deposit Scheme के Interest Rate में 30 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है।
मान लीजिए यदि आप RD खाते में 5000 रुपए प्रतिमाह जमा कराते हैं तो पांच साल तक आप खाते में 3,00,000 रुपए जमा करा चुके होंगे। तो इन पर 6.5% ब्याज दर से आपको 55700 रुपए का ब्याज मिलेगा और आपको 3 लाख 55 हजार रुपए वापस मिल जाएंगे।