News

RCB ने इस फ्लॉप ऑलराउंडर को खरीदकर की बड़ी गलती, डुबाएगा फ्रेंचाइजी के करोड़ो रुपए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025मेगा ऑक्शन में कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। नीलामी से पहले ऐसी अटकलें थीं कि फ्रेंचाइजी युजवेंद्र चहल, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ियों को खरीद सकती है, लेकिन बैंगलोर ने उन्हें नजरअंदाज कर एक ऐसे ऑलराउंडर पर दांव लगाया जो हाल ही में बल्ले या गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। इसके बाद से ही दावा किया जा रहा कि यह खिलाड़ी आईपीएल 2025 में RCB की लुटिया डूबा सकता है। 

RCB ने इस ऑलराउंडर पर पैसे लूटाकर की गलती!

 rcb,  kkr , srh , Mitchell Starc ,  IPL 2025

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने टिम डेविड, फिल साल्ट, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम को कई गुना मजबूत कर लिया है। इन धुरंधरों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी ने करोड़ों रुपए खर्च किए। इस बीच, आरसीबी ने 5.75 करोड़ रुपये खर्च कर एक ऑलराउंडर को खरीदा, जिसका हालिया प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुए फ्लॉप 

33 वर्षीय खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बड़ौदा टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। लेकिन अब तक वह बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। बात की जाए बल्लेबाजी की तो छह मैच की पांच पारियों में उनके बल्ले से महज 99 रन निकले, जिसमें उनका औसत 19.80 का रहा। वहीं, छह मुकाबलों में गेंदबाजों करते हुए उनके हाथ सात विकेट लगे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.28 का रहा है। क्रुणाल पांड्या के इस प्रदर्शन को देखने के बाद ही कहा जा रहा है कि वह आईपीएल 2025 में RCB के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।

टीम की बढ़ा सकती है मुश्किलें 

गौरतलब है कि आईपीएल के मंच पर क्रुणाल पंड्या अपना जलवा बिखरने में नाकाम रहे हैं। इस लीग के 127 मैचों की 111 पारियों में वह 22.56 की औसत से 1647 रन बना पाए हैं। जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 117 पारियों में 76 सफलताएं हासिल कीं। आईपीएल 2024 के 13 मुकाबलों में वह 133 रन बनाने और छह विकेट लेने में सफल रहे। ऐसे प्रदर्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का क्रुणाल पांड्या को खरीदना आईपीएल 2025 में घाटे का सौदा साबित हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: 4,4,4,6,6,6,6… सूर्यकुमार यादव ने रणजी ट्रॉफी में दिखाया T20 वाला जलवा, सिर्फ इतनी गेंदों में 200 रन जड़कर झुकाई दुनिया

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! KKR-RCB और मुंबई इंडियंस के 3-3 खिलाड़ी शामिल

Patrika News Desk

we are dedicated to celebrating and preserving the rich cultural heritage of the Pahari region.

Related Articles

AD
Back to top button