Rudraprayag Rakhi Chauhan: रुद्रप्रयाग के केदारघाटी के देवर गांव की राखी चौहान (Rudraprayag Rakhi Chauhan)ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। उनकी इस कामयाबी से उनके घर के साथ साथ पूरे गांव में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। राखी भारतीय सेना में मेडिकल विंग में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हुई है।
आर्थिक तंगी के बावजूद पिता ने किया बेटी का सपना पूरा
राखी के पिता दिलीप सिंह चौहान ने अपनी बेटी को आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद अच्छी शिक्षा दिलवाई। उन्होंने राखी को नर्सिंग कोर्स करवाया और राखी ने भी ठान लिया की अब वह खूब मेहनत कर सेना में लेफ्टिनेंट जरूर बनेंगी। राखी ने ऑल इंडिया मेडिकल विंग में 52वीं रैंक हासिल की है।
यह भी पढ़े: Uttarakhand History: उत्तराखंड के इस गांव में कदम रखने से दूर होती है गरीबी
बेटी को कामयाब देख पिता हुए भावुक
अपनी बेटी को इतना बड़ा मुकाम हासिल करता देख पिता दिलीप सिंह की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। बता दे कि राखी के पिता होटल व्यवसायी है। उनके दो भाई प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर के अपना परिवार चला रहे हैं।
बचपन से ही होनहार है राखी
राखी चौहान ने अपनी इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी से की है। उन्होंने उच्च शिक्षा मानव भारती कॉलेज देहरादून से करी। राखी बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती है। राखी ने सुभारती मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स पूरा किया है। अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए राखी घंटों तक पढ़ाई करती थी। आखिरकार राखी की मेहनत रंग लाई और वह सेना में लेफ्टिनेंट बन गई।