अल्मोड़ा बस हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने शोक प्रकट करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहत एवं बचाव कार्य में हर संभव सहयोग करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा बस हादसे में 36 की मौत, सीएम धामी ने लिया बड़ा एक्शन
बताते चलें कि अल्मोड़ा के मार्चुला के पास बस खाई में गिरने से 38 व्यक्तियों की मौत हो गई। जिनमें से अभी तक 17 पुरुष और 8 महिलाओं की शिनाख्त हो पाई है। बताया जा रहा है कि 40 सीटर बस में 55 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे के बाद से राहत बचाव कार्य जारी है। वहीं गंभीर घायलों को एअरलिफ्ट के माध्यम से एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी लाया जा रहा है।
कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक
अल्मोड़ा बस हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा ” उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। प्रशासन से अपेक्षा है कि वो सभी पीड़ित परिवारों को पूरा समर्थन दें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वो राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहयोग करें। “
वहीं प्रियंका गांधी ने लिखा ” अल्मोड़ा, उत्तराखंड में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि राहत एवं बचाव कार्यों में यथासंभव मदद करें। “