उत्तरकाशी: सड़क बनाकर डामरीकरण करना भूल गया लोनिवि
कहते हैं कि किसी क्षेत्र के विकास की शुरुआत सड़क से होती है लेकिन उत्तराखंड में आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां लोगों को कई किमी. पैदल चलना पड़ता है तो कहीं सडक निर्माण कार्य वर्षों से लंबित पड़े हैं। ऐसी ही कुछ हालात उत्तरकाशी के नौगांव ब्लाक की है जहां लोनिवि ने सड़क कटिंग तो कर दी लेकिन एक दशक से अधिक समय बीतने के बाद भी डामरीकरण करना भूल गए।
यह भी पढ़ें- PMGSY सड़कों को लेकर DM अभिषेक रुहेला गंभीर, अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश
दरअसल उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लाक के बिल्ला जरड़ा नरयुंका मोटर मार्ग का निर्माण 2010 में हुआ था। यह मोटरमार्ग करीब 12 गांवों को जोड़ता है लेकिन दस किमी. लंबे मोटर मार्ग पर लोनिवि आज तक डामरीकरण नहीं करा पाए। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि दो पहिया वाहन चलाने में भी डर लगता है। डेढ़ दशक का समय बीत जाने के बाद भी सड़क का डामरीकरण नहीं हो पाया। विभागों के चक्कर काटते काटते और सरकार से पत्राचार के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही।