उत्तराखंड: प्रधानाचार्य पर छात्राओं और भोजन माता पर छेड़छाड़ करने का आरोप
उत्तराखंड के दिनेशपुर क्षेत्र से शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पर छात्राओं और भोजन माता से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। पुलिस और खंड शिक्षा अधिकारी ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: 100 स्कूली छात्राओं के साथ दर्जी ने की छेड़छाड़, शकील और मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जानकारी के अनुसार दिनेशपुर क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय के कक्षा चार की छात्रों ने परिजनों को बताया कि स्कूल का प्रधानाचार्य छात्राओं और भोजन माता से छेड़छाड़ करता है। जिससे ग्रामीणों में रोष फैल गया। शनिवार को ग्रामीण स्कूल पहुंचकर आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
इस बात की भनक लगते ही प्रधानाचार्य पिछले दरवाजे से फरार हो गया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस और खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधानाचार्य पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर ग्रामीण किसी तरह शांत हुए। BEO ने बच्चों और भोजन माता के बयान दर्ज किए और प्रधानाचार्य के निलंबन की संस्तुति की।
इधर एक ने आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीईओ ने आरसी आर्या छात्राओं और भोजन माता से अभद्रता के आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें खंड शिक्षा कार्यालय गदरपुर में संबद्ध किया गया है।