PNB खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, पीएनबी ने किया बड़ा बदलाव

यदि आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक ( PNB) में है तो यह खबर आपके लिए जरुरी खबर है। पीएनबी अपने MPASSBOOK APP को बंद करने जा रही है। ऐसे भी पीएनबी खाताधारकों को दूसरा ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
PNB MPASSBOOK app
दरअसल PNB खाताधारकों द्वारा MPASSBOOK का इस्तेमाल पासबुक चेक करने के लिए किया जाता है। यूं कहें तो यह ऐप पासबुक का डिजिटल अवतार है जहां खाताधारक अपने खाते की स्टेटमेंट और लेन-देन का विवरण आसानी से देख सकते हैं। हांलांकि इस ऐप से कोई लेन-देन नहीं होता था।
यह भी पढ़ें- Diwali से पहले Jio ने लांच किया यह धांसू फोन, मिलेगा सबसे तगड़े फीचर
बताते चलें कि PNB अपने खाताधारकों की सुविधा के लिए PNB ONE APP मुहैया करता है। इस ऐप में आप अपने खाता की जानकारी के साथ अन्य बैंकिंग सुविधाओं का लाभ भी उठा सकते हैं। जैसे लेन-देन, डेबिट – क्रेडिट कार्ड, चेक बुक के लिए आवेदन यह फिर बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना। यह ऐप काफी सुविधाओं के साथ play stor पर उपलब्ध है। mPASSBOOK App के बाद इसी ऐप द्वारा आप अपनी पासबुक का विवरण भी देख सकते हैं। बता दें कि एम पासबुक एक दिसंबर 2023 को बंद हो जाएगी।
PNB ONE AAP पर ऐसे करें पंजीकरण
PNB ONE AAP पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है बशर्ते इसके लिए आपके पास वह नंबर उपलब्ध होना चाहिए जो आपके खाते से जुड़ा हुआ हो और आपको प्ले स्टोर से PNB ONE APP डाउनलोड करना होगा और फिर नीचे दिए गए प्रकिया के अनुसार आप आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं।
- पीएनबी वन ऐप ओपन कर न्यू यूजर पर क्लिक करें
- अंकाउट नंबर दर्ज कर मोबाइल बैंकिंग का विकल्प चुनें
- यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे, जिनमें से आप किसी एक विकल्प पर क्लिक करें
- फिर आपको डेबिट कार्ड यह अकाउंट विवरण उपलब्ध करना होगा
- अब आप अपना login और password सैट करें
- इसके बाद आपका पंजीकरण हो जाएगा और यूजर आईडी मैसेज के जरिए प्राप्त होगा।
- फिर यूजर आईडी की मदद से M pin सेट करें और इसके बाद आप ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।