पीएम मोदी के नाम पर उत्तराखंड में बनेगा यह परफ्यूम, यह है प्लान
वैसे तो विभिन्न हस्तियों के नाम के परफ्यूम बाजारों में उपलब्ध है और धड़ल्ले से बिक भी रहे लेकिन उत्तराखंड में अब एक नया परफ्यूम बन रहा है जिसे पीएम मोदी के नाम से बाजारों में बेचा जाएगा। यह परफ्यूम उत्तराखंड में उगने वाले तिमूर के बीज से बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- केदारनाथ उपचुनाव की तारीख तय, इस दिन होगी वोटिंग और इस दिन आएगा रिजल्ट
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है और यहां पर अलग-अलग प्रकार के औषधीय गुणों वाले पेड़-पौधे और जड़ी बूटियां पाई जाती है। जिनसे कई प्रकार के सौंदर्य प्रोडक्ट बनाए जाते हैं और इस प्रकार के फूल-फलों से स्थानीय लोगों को भी रोजगार उपलब्ध होता है।
बताते चलें कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने देहरादून के सेलाकुई में स्थित सगंध पौधा केंद्र का निरीक्षण किया और एक सेमिनार में शिरकत करते दौरान उन्होंने उत्तराखंड में पाए जाने वाले बुरांश और मिंट का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सगंध पौधा केंद्र के वैज्ञानिकों के प्रयास की वजह से किसानों को एक नई पहचान मिली और किसानों को आर्थिक स्थिति सुधारने का मौका भी मिला है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: थराली में फिर तनाव की स्थिति, पुलिस फोर्स तैनात
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि इन पौधों से बने सुगंधित तेल और परफ्यूम आज नया मुकाम बना रहे हैं। उत्तराखंड में जो तिमूर का पौधा पाया जाता है उसके बीज से बने परफ्यूम की पहचान पीएम मोदी के नाम से होगी और वह देश-विदेश में प्रसिद्ध होगा।