पौड़ी: बाघ के हमले से महिला की मौत, जंगल में मिला शव
उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पर्वतीय जिलों में लोग जंगली जानवरों के हमले से दहशत से सहमे हुए है। करीब चार दिन पूर्व रुद्रप्रयाग में गुलदार ने दो साल के बच्चे को अपना निवाला बनाया था वहीं अब पौड़ी गढ़वाल में बाघ के हमले से महिला की मौत हो गई। महिला का शव जंगल में झाड़ियों में अटका हुआ मिला, जिसे देर रात निकाल लिया गया।
यह भी पढ़ें- गढ़वाल: दो साल की बच्ची को उठा ले गया गुलदार, झाड़ियों में मिला शव
जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल के गुणियां गांव निवासी बिगारी देवी (46) पत्नी स्व. सुरजीत सिंह मंगलवार को गांव से करीब आधा किमी दूर खेतों में घास काटने गई थी लेकिन शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की तो खेतों से दूर झाड़ियों में चप्पल, कपड़े आदि बिखरे मिले। आंशका जताई जा रही कि बाघ ने हमले के बाद महिला को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया, जिससे उसकी मौत हो गई। देर रात महिला का शव झाड़ियां से बरामद किया गया।