Pauri Garhwal: पौड़ी पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अपहृत नाबालिग बालिका को Jammu Kashmir से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। यह कार्रवाई Uttarakhand Police की त्वरित और प्रभावी पुलिसिंग का उदाहरण बन गई है।
दिनांक 19 दिसंबर 2025 को पौड़ी निवासी श्री सूरत सिंह (काल्पनिक नाम) द्वारा Kotwali Pauri में शिकायत दी गई थी कि उनकी नाबालिग पुत्री 17 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10 बजे घर से गायब हो गई थी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद बालिका का कुछ पता नहीं चला।
मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पौड़ी में मुकदमा अपराध संख्या NIL/25, धारा 137(2) Indian Justice Code (Bharatiya Nyaya Sanhita – BNS) के अंतर्गत दर्ज किया गया। जांच का दायित्व उपनिरीक्षक राकेश चौधरी को सौंपा गया।
घटना की सूचना मिलते ही SSP Pauri सर्वेश पंवार (Sarvesh Panwar) ने पुलिस टीम को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके दिशा‑निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस दल (Special Police Team) का गठन किया गया, जिसने तकनीकी साक्ष्यों और Surveillance Tracking के माध्यम से गहन जांच शुरू की।
जांच में पता चला कि नाबालिग बालिका Jammu and Kashmir में है। तत्परता दिखाते हुए पौड़ी पुलिस Team वहां पहुंची और नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया। इस दौरान आरोपी संदीप सिंह पुत्र बहादुर सिंह, निवासी ग्राम कोटली, थाना चासना, जिला रायसी (जम्मू‑कश्मीर), को धर दबोचा गया।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह नाबालिग को बहला‑फुसलाकर अपने साथ जम्मू‑कश्मीर ले गया था और बाद में Pune चला गया था। उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामले में धाराएं 5(ञ)(2)/6 पोक्सो अधिनियम (POCSO Act) और धारा 63(6)/64 BNS के तहत बढ़ोतरी की।
Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई का एक और…
Uttarakhand Voter list 2003: मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम की पहल पर वर्ष…
उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू…
नए साल 2026 के जश्न के बीच उत्तराखंड की खूबसूरत नैनी झील की नगरी नैनीताल…
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में चल रही संविदा-आउटसोर्स के माध्यम से चल रही भर्ती पर…
उत्तर प्रदेश पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,…