खाने में नहीं मिली बिरयानी तो पाकिस्तान खिलाड़ियों ने किया यह कारनामा, फैंस बोले – मैच तो तुमसे

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। विश्व कप के दौरान ही पाकिस्तान खिलाड़ी कभी पर्सनल चैट वायरल होने तो कभी खाने की वजह से सुर्खियों में है। इसी बीच खाने में बिरयानी नहीं मिलने पर पाकिस्तान खिलाड़ियों ने जो कारनामा किया उसके बाद हर कोई उनका मजाक बना रहा और यही सवाल पुछ रहे कि क्या भारत में खाना खाने ही गए हो क्योंकि मैच तो तुमसे जीत नहीं जा रहा।
क्या है पुरा मामला
मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में पाकिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश के साथ था जिसे पाकिस्तान टीम ने आसानी से जीत लिया लेकिन पाकिस्तान की जीत से ज्यादा उनके खिलाड़ियों की खाने को लेकर चर्चाएं हो रही। दरअसल इस मैच से पहले बीती रात को होटल के मेन्यू में बिरयानी नहीं होने के कारण पाकिस्तान खिलाड़ियों ने खाने से मना कर दिया और फिर बाहर से आर्डर कर सभी खिलाड़ियों ने मिलकर खाया। यह खबर सामने आते ही पाकिस्तान खिलाड़ियों की लगातार आलोचनाओं हो रही है।
यह भी पढ़ें- Babar Azam chat leaked: बाबर आजम के प्राईवेट चैट सोशल मीडिया पर वायरल
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम पाकिस्तान खिलाड़ियों के खाने को लेकर लगातार आलोचनाएं कर रहे हैं। उनके अनुसार पाकिस्तान खिलाड़ियों का पिछले दो वर्ष से फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि जैसे पाकिस्तान खिलाड़ी यहां खाने को ही आए हैं खिलाड़ियों के चेहरे चौड़े होते जा रहे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे 8 किलो मांस रोज खाते हैं।
world cup में खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान खिलाड़ियों का प्रदर्शन विश्व कप 2023 में सही नहीं चल रहा है। शुरुआती 6 मुकाबले में पाकिस्तान केवल दो मैच ही जीत पाई यहां तक की अफगानिस्तान के सामने भी पाकिस्तान टीम लाचार दिखती नजर आई। हालांकि कल खेले गए मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया लेकिन अभी भी पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी कठिन है।
1 thought on “खाने में नहीं मिली बिरयानी तो पाकिस्तान खिलाड़ियों ने किया यह कारनामा, फैंस बोले – मैच तो तुमसे”