उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर एक कार हादसे का शिकार हो गई और इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसे वाहन चालक बताया जा रहा है। सूचना पाकर पुलिस नै मौके पर पहुंचकर शव का रेस्क्यू किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गत दिवस करीब 2:45 मिनट पर उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर सिंगोटी के पास एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस व SDRF की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक वाहन चालक व्यक्ति की मौत हो गई।
डुंडा चौकी प्रभारी SI तस्लीम आरिफ ने बताया कि खड़ी चट्टान की वजह से शव के रेस्क्यू में काफी परेशानियां आई और बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान देहरादून निवासी 42 वर्षीय ममलेश पुत्र रामलाल के रुप में हुई। हादसे की सूचना परिजनों को दी गई है।