Raksha Bandhan 2023: जान ले रक्षा बंधन की सही तारीख

इस वर्ष 2023 में Raksha Bandhan को लेकर भ्रम आ स्थिति बनी हुई है। दरअसल इस वर्ष लोगों में रक्षाबंधन 30 या 31 को मनाने को लेकर मतभेद हैं। आईए रक्षाबंधन की सही तारीख, शुभ मुहूर्त और इसके नियमों के बारे में जानते हैं।

When is Raksha Bandhan in 2023

रक्षाबंधन या राखी का त्योहार जिसे भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक माना जाता है। यह शब्द संस्कृत शब्दावली से लिया गया। रक्षाबंधन शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है। रक्षा+बंधन, जिसमें रक्षा का संबंध रक्षा करने से और बंधन का अर्थ बांधने से। रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है वहीं भाई बहन की रक्षा करने का आश्वासन देते हैं। इसके साथ ही भाई बहनों को गिफ्ट भी देता है। रक्षा बंधन हर साल सावन महीने के पूर्णिमा के दिन मनाया जाता हैं, परंतु इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व भद्रकाली में होने की वजह से लोगों में कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- PM YASASVI Scholarship: कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को मिलेंगे 1 लाख रुपए, ऐसे करें आवेदन

रक्षाबंधन कब है

30 या 31 अगस्त को रक्षाबंधन कब है अधिकतर लोग इसी सवाल को लेकर दुविधा में हैं।  कहां जाता है कि शूर्पणखा ने भद्रकाल में ही अपने भाई रावण को राखी बांधी थी, जिस वजह से रावण का सर्वनाश हो गया। यह भी माना जाता है कि भद्रकाल में राखी बांधने पर भाई की उम्र कम और भाई पर विपदा आ जाती है।

When is Rakhi

सावन की पूर्णिमा के दिन Raksha Bandhan का पर्व मनाया जाता है, इस साल पूर्णिमा 30 अगस्त 2023 की सुबह 10:58 से शुरू होकर 31 अगस्त की सुबह 7:05 तक रहेगी लेकिन पूर्णिमा और भद्रकाल साथ-साथ लग रहा है और इस काल में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है। भद्रकाल 30 अगस्त की रात्रि 9:02 मिनट पर खत्म हो जाएगा। 30 अगस्त को रात 9:02 के बाद और 31 अगस्त को सुबह 7:05 से पहले आप राखी बांध सकते हैं। यह भी माना जाता है कि रात्रि के समय राखी नहीं बांधनी चाहिए, ऐसे में 31 अगस्त सुबह आप राखी बांध सकते हैं।

 

Disclaimer: ( लेख में दी जानकारी आम धारणाओं और मान्यताओं पर आधारित है। Pahari Patrika इसकी पुष्टि नहीं करता)