उत्तरकाशी की अनीता तीन माह से लापता, ढूंढने में करें सहयोग
Image - social media

उत्तरकाशी जिले में रहस्यमय तरीके से लापता हुई अनीता का तीन माह बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। बेटी को ढूंढने के लिए परिजन पूरी कोशिश में लगे हैं लेकिन ना ही परिजनों को और ना ही पुलिस को अनीता के बारे में कुछ पता चल पाया।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: यहां रात को‌ पहरेदारी करने को मजबूर महिलाएं, यह है वजह..

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार उत्तरकाशी जिले के निरोकोट गांव की अनीता 21 जून से लापता है। बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली अनीता 21 जून की सुबह को घर से जंगल में घास लेने गई थी लेकिन शाम तक नहीं लौटने पर ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की परंतु उसका कोई पता नहीं चल पाया।

काफी खोजबीन के बाद भी अनीता का पता नहीं चल पाने के बाद परिजनों ने 23 जून को थाना कोतवाली उत्तरकाशी में अनीता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन अभी तक अनीता का पता नही लग पाया है।