दिल्ली में 150 करोड़ में तैयार हुआ RSS का नया कार्यालय, जानिए क्या है खासियत

दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS का नया कार्यालय बनकर तैयार हो गया है। 3.75 एकड़ से अधिक के परिसर में फैले हुआ यह कार्यालय लगभग 150 करोड़ की लागत से तैयार हुआ और 19 फरवरी को संघ के संघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले दिल्ली के स्वयंसेवकों के साथ इस कार्यालय का शुभारंभ करेंगे।

निर्माण में लगे आठ साल

दिल्ली स्थित झंडेवाला केशव कुछ में 1939 से RSS का एक छोटे से कमरे में कार्यालय था। जिसके बाद 1962 में एक परिसर में आया और साल 2016 में इसके पुननिर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई। इस नया कार्यालय को बनने में आठ साल का समय लगा और इसके निर्माण में 150 करोड़ की लागत आई जिनमें 75000 से अधिक लोगों ने दान दिया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: UCC लागू होते ही इन्होंने किया सबसे पहले शादी का रजिस्ट्रेशन, मिला सार्टिफिकेट

RSS के इस नए कार्यालय में एक पुस्तकालय, स्वास्थ्य क्लीनिक और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ पदाधिकारियों और प्रचारकों के लिए आवास की सुविधा है। वहीं बिजली जरुरतों को पूरा करने के लिए इसमें सौर ऊर्जा की सुविधाएं भी है।

केशव कुंज का डिजाइन इस तरह तैयार किया गया है जिससे यह कार्यक्रमों, प्रशिक्षण और बैठकों के लिए एक आदर्श स्थान बन सके। इस परिसर में पांच बिस्तरों वाला एक अस्पताल भी है।

दिल्ली में RSS का नया मुख्यालय 3.75 एकड़ में फैला हुआ है। इसके विशाल आकार के कारण यह BJP के मुख्यालय से भी बड़ा है। इस नया कार्यालय में तीन टावर है। जिनका नाम साधना, प्रेरणा और अर्चना है। जिन्हें मिलाकर कुल 300 कमरे है।

यह भवन पारंपरिक राजस्थान और गुजरात की वास्तुकला से सजा हुआ है। इसमें 1000 ग्रेनाइट प्रेम का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इस कार्यालय के निमार्ण में लकड़ी का प्रयोग कम किया गया है।

Back to top button