Uttarakhand Weather News. इन दिनों भारी बरसात के चलते नदी नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बरसात से नंदी नाले भयानक बाढ़ का रुप ले चुके हैं। हरिद्वार में गंगा नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिसे देखते हुए प्रशासन अब अलर्ट हो गया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अभी भी रेड अलर्ट जारी, बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां
दरअसल श्रीनगर बांध से पानी छोड़े जाने के बाद गंगा नदी का प्रवाह अचानक बढ़ गया है। जिससे उत्तराखंड समेत यूपी के 3 जनपदों में अलर्ट जारी किया गया है। इससे पूर्व यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली में बाढ़ आ गई थी। नदी का पानी दिल्ली में घुस गया था। इस बाढ़ से मेट्रो स्टेशन समेत प्रभावित इलाकों के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए थे।
हरिद्वार में भीम गोडा बैराज का गेट टूटा
बीते रविवार को अचानक तेज बरसात से नदी नाले उफान पर आ गए। इन बरसती हैं नदियों का जलस्तर बढ़ने से सिंचाई विभाग द्वारा संचालित भीम गोडा बैराज का गेट नंबर टूट गया। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले समेत मेरठ और मुज्जफर नगर में अलर्ट जारी किया है। लोगों को नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी गई है।