सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp मैसेजिंग तथा अन्य प्रकार की सुविधाएं अपने यूजर्स को देता है लेकिन इसके साथ ही साइबर फ्राड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं अब RBI वाट्सऐप के माध्यम से लोगों कै मैसेज भेज कर सतर्क रहने के लिए बोल रही है।
आखिर क्यों RBI ने जारी की चेतावनी
जैसा कि आपको पता ही होगा कि देश में साइबर फ्राड, साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़े हैं। केंद्र सरकार व राज्य सरकार इन अपराधों को रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन यह मामले तब तक कम नहीं होंगे जब तक हम खुद सतर्क नहीं रहेंगे। साइबर ठग लगातार नए-नए तरीके इजाद कर लोगों को ठंड रहे हैं। हाल ही में डिजिटल अरेस्ट के काफी मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें – Google पर गलती से भी ना करें यह सर्च, वरना पहुंच जाओगे जेल
क्या कहा RBI ने
RBI यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को डिजिटल अरेस्ट के संबंध में चेतावनी जारी करते हुए मैसेज भेज रही, जिसमे लिखा है ” क्या आपको डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी दी जा रही ? यदि हां तो सर्तक रहिए कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ नहीं होता है। अपनी वित्तीय या गोपनीय जानकारी ना किसी के साथ शेयर करें और ना ही पैसों का भुगतान करें। यदि आपको इस प्रकार की धमकी दी जा रही तो मदद के लिए 1930 पर कॉल करें।”














