उत्तराखंड: रील बनाना महिला को पड़ा भारी, नदी में बहने से हुई मौत – देखें वीडियो

तमाम चेतावनियां के बावजूद रील बनाने की सनक कम होने का नाम नहीं ले रही। हाल में ही की ऐसी घटनाएं सामने आई जहां रील बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवानी पड़ी। ताजा मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी का है जहां नदी में रील्स बना रही महिला की नदी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसडीआरएफ और जल पुलिस ने महिला का शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर बरामद किया है। मृतका का नाम फिरोजाबाद निवासी शिवानी बताया जा रहा है और करीब 1 साल पहले महिला की शादी हुई थी। महिला का एक बच्चा भी है और रिश्तेदारी में काठगोदाम क्षेत्र में आई थी।

यह भी पढ़ें- Ankita Murder Case: सड़कों पर उतरी जनता, सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला काठगोदाम बैराज से आगे रेलवे लाइन को जाने वाली नहर की ओर बहते पानी में रील बना रही थी। इसी दौरान नदी का तेज बहाव में बह गई। महिला को बहता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही काठगोदाम पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ और जल पुलिस मौके पर पहुंची।

 

महिला को खोजने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन काफी देर बाद महिला का शव घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर शीशमहल के पास मिला। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।