नैनीताल में बम ब्लास्ट करने की धमकी देना वाला आरोपी खालिद गिरफ्तार

पर्यटन की दृष्टि से काफी मशहूर नैनीताल जनपद में अलग-अलग क्षेत्रों में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले आरोपी नितिन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।‌ जिसकी जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिदीन ने ली थी। आरोपी ने धर्म परिवर्तन कर अपनी पहचान खालिद के रुप में बनाई। आरोपी इससे पहले भी इस प्रकार की भ्रामक सूचनाएं देता था।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में लड़की कर रही थी ये हरकत, आधी रात अमेरिका की पुलिस से आया उत्तराखंड पुलिस को फोन

नैनीताल पुलिस के फेसबुक पेज पर एक यूजर नितिन शर्मा द्वारा दो धमकी भरे संदेश भेजे गए थे। जिसमें नैनीताल के अलग-अलग क्षेत्रों में 24 घंटों में बम ब्लास्ट करने की चेतावनी दी गई थी और Hijbul Mujahideem takes the responsibility’ का मैसेज भी भेजा था।

इस मामले में नैनीताल के थाना तल्लीताल में मुकदमा किया गया था। पुलिस जांच में आरोपी का नाम नितिन शर्मा निवासी दिल्ली के रुप में सामने आया। आरोपी ने अपना धर्म परिवर्तन कर खालिद नाम से पहचान बनाई। जिसे पुलिस ने आज आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

फर्जी अकाउंट का करता था उपयोग

आरोपी द्वारा अमित शर्मा के नाम से 23 जुलाई 2023 को एक जीमेल अकाउंट बनाया और फिर ईमेल आईडी से फर्जी फेसबुक अकाउंट चलता था। 27 जुलाई को फर्जी आईडी का प्रयोग कर आरोपी ने हिजबुल मुजाहिदीन के नाम से नैनीताल पुलिस को धमकी भरे संदेश भेजें। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।