Ind Vs NZ Final match : भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, तीसरी बार चैंपियन बना भारत

Ind Vs NZ Final match:- लंबे अरसे के बाद टीम इंडिया ने रविवार रात्रि को करोड़ों भारतीय को एक बार फिर सेलिब्रेट करने का मौका दिया। लगभग 12 साथ बाद करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस को यह दिन सेलिब्रेट करने का मौका मिला। जी हां रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की।
Champions Trophy 2025
वैसे तो इस बार Champions trophy 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा था लेकिन पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। वहीं टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने सारे मैचों में विजयी रही।
India और Newzealand की टीमें एक ही group में थी। सेमीफाइनल में भारत नै आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
यह भी पढ़ें – Champions Trophy 2025 के लिए इन देशों ने घोषित कर दी टीम
Ind Vs NZ Final match
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई स्टेडियम में खेला गया। जहां Newzealand ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और शुरुआती 10 ओवरों तक यह निर्णय काफी हद तक सही भी लग रहा था लेकिन फिर भारतीय स्पिनरों ने कीवी बल्लेबाजों पर शिकंजा कसना शुरू किया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज एक के बाद एक लगातार विकेट खोते गए। कीवी बल्लेबाज 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 251 रन ही बना सके। भारत की ओर से Kuldeep Yadav और Varun Chakravarti ने 2-2 विकेट लिए जबकि शमी और रविन्द्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 49 ओवरों में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाकर चैंपियन ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेली जबकि विराट कोहली 1 रन पर LBW का शिकार बन गए। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल का पार्टनरशिप मैच को जीत की ओर ले गए और बची कुची कसर के एल राहुल और रविन्द्र जडेजा पूरी कर गए और Champions trophy 2025 का खिताब Team India के नाम दर्ज हो गया।
12 साल बाद भारत ने जीता टूर्नामेंट
टीम भारत 12 साल यह खिताब जीतने में कामयाब रही। इससे पहले साल 2013 और साल 2002 में यह ट्राफी जीती थी हालांकि 2002 में भारत ने संयुक्त रूप से यह ट्राफी जीती थी। इसी के साथ भारत सबसे ज्यादा बार चैंपियन ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है।