सोमवार को जोधपुर में एक महिला ने दो मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। महिला द्वारा उठाए इस कदम के पीछे की कहानी काफी दर्दनाक है, जिसे सुनकर हर किसी की आंखे नम हो गई। महिला अपने पति के BIRTHDAY की बधाई देने जब पति के कमरे में पहुंची तो पति दूसरी युवती के साथ रंगरेलियां मनाते हुए मिला। पति की बेवफ़ाई से आहत होकर महिला ने अपने बच्चों के साथ अपनी जिंदगी खत्म कर दी, वहीं घटना के बाद से पति और युवती फरार है।
Birthday विश करने पहुंची पत्नी
जानकारी के अनुसार मृतक महिला का पति जोधपुर शहर में रहता था और वह गांव में रहती थी। पति के BIRTHDAY पर जब वह बधाई देने जोधपुर पहुंची तो वहां के हालात देखकर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला को पता चला कि उसका पति किसी अन्य युवती के साथ लिव-इन में रह रहा है, जिसके बाद महिला ने पति की बेवफ़ाई का वीडियो मोबाइल में कैद किया और रोते हुए बच्चों के साथ वहां से निकल गई। पति की बेवफ़ाई से महिला इतनी आहत हुई कि आपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। ट्रेन चालक ने ट्रेन रोककर शव को हटाने की मदद की। पुलिस ने शवों को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की शिकायत पर पति और आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
7 साल पहले हुई शादी
बता दें कि जोधपुर जनपद के लोहावट पल्ली विश्नोइया की ढाणी निवासी बिरमा देवी की 2016 में सुरेश बिश्रोई के साथ हुई थी। शादी के चार साल तक दोनों के बीच सब-कुछ ठीक चल रहा था और दोनों के दो बेटे कार्तिक और विशाल हुए। इसी बीच नौकरी की तलाश में सुरेश गांव से जोधपुर शहर आ गया और कमरा लेकर रहने लगा। वर्ष 2021 में पति-पत्नी के बीच झगड़े होने लगे जिसकी वजह से सुरेश गांव कम जाने लगा। जिससे बिरमा देवी को पति पर शक होने लगा जिसको लेकर बिरमा देवी ने ससुराल और मायके वालों को बताया लेकिन परिजनों के आगे सुरेश ने एकदम से इंकार कर दिया।
आरोपी पति और युवती फरार
बताया जा रहा है कि नागौर रोड के मंडलनाथ इलाके में सोमवार सुबह 9:00 बजे बिरमा देवी अपने दो बच्चों के साथ फलौदी की तरफ से आ रही मालगाड़ी के सामने कूद गई। जिससे महिला समेत बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद से पति और युवती फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।