उत्तराखंड का बहुचर्चित मामला अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder Case) को एक साल बीतने के बाद भी न्याय नहीं मिल पाया है। सोमवार को उत्तराखंड में विभिन्न संगठनों देहरादून में कैंडल मार्च निकाला तो सोशल मीडिया पर दिवंगत अंकिता को न्याय दिलाने के लिए JUSTICE FOR ANKITA BHANDARI ट्रेंड हुआ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: 100 स्कूली छात्राओं के साथ दर्जी ने की छेड़छाड़, शकील और मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बताते चलें कि अपने सपनों को साकार करने के लिए घर से निकली अंकिता भंडारी का शव 18 सितंबर को गंगा नदी से मिली थी। अंकिता जिस वनतरा रिजॉर्ट में काम करती थी उसी वनत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंकिता की हत्या कर दी। उस समय तमाम जनप्रतिनिधियों ने अंकिता को न्याय दिलाने का वायदा जरुर किया था लेकिन एक साल बीतने के बाद भी अंकिता के परिजन न्याय के लिए भटक रहे हैं। अंकिता हत्याकांड ( Ankita Murder Case ) के बाद परिजन समेत हर उत्तराखंडी इंसाफ की मांग कर रहे हैं, इस मामले में सीबीआई जांच की मांग भी की जा रही है। लेकिन साल बीतने के बाद भी सरकार इंसाफ दिलाने में नाकामयाब रही है।
सोमवार को देहरादून में विभिन्न संगठनों ने अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी संगठन अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी अंकिता के हत्यारों को सजा नहीं मिलने पर लोगों का ग़ुस्सा एक बार फिर फूटा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #justiceforankitabhandari का ट्रेंड चलाया गया।
मैं एक बेटी कि मां हूं…भारत लोकतांत्रिक देश है मेरा.. @narendramodi @PMOIndia @pushkardhami @BJP4UK#JusticeForAnkitaBhandari pic.twitter.com/xZ1Hibx836
— Sonu Rawat (@Sonu__Rawat) September 18, 2023