Naukri Update: ऋषिकेश एम्स में खुला नौकरी का पिटारा, इस तरह करें आवेदन

यदि आप उत्तराखंड में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। जी हां ऋषिकेश एम्स में फैकल्टी पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर नौकरी के लिए आप 13 नवंबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बदहाली: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में प्रसूता की मौत, करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहीं बना 1 ब्लडबैंक
नौकरी के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी ऋषिकेश एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। AIMS RISHIKESH में प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर के 85 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से 72 बैकलॉग तथा 11 नई रिक्तियां हैं।
सामान्य, EWS, OBC श्रेणी वर्ग के पुरुषों उम्मीदवारों के लिए इन पदों पर आवेदन शुल्क 3000, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए 1000 है। वहीं SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 का भुगतान करना होगा।