उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
जानकारी के अनुसार, भगवानपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला, जो स्थानीय फैक्ट्री में कर्मचारी है, का भगवानपुर निवासी एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। 23 अगस्त 2025 की शाम को प्रेमी ने मिलने के बहाने महिला को पिरान कलियर क्षेत्र के हद्दीवाला गांव में स्थित एक स्कूल में बुलाया। वहां उसने अपने पांच दोस्तों को भी बुला लिया। सभी ने मिलकर पहले जमकर शराब पी, और फिर महिला के साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि वह इस घटना के बारे में किसी को न बताए, और इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद बदहवास हालत में पीड़िता ने पिरान कलियर थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई। पिरान कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट: इन 5 जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी
पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों की पहचान की, जिनमें अनीस अहमद, हिमांशु सैनी उर्फ लड्डू, रजत, नीरज और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस ने छह घंटे के भीतर चार आरोपियों अनीस अहमद, हिमांशु सैनी, रजत और नीरज को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार पांचवें आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
This post was last modified on अगस्त 25, 2025 7:31 पूर्वाह्न
Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई का एक और…
Uttarakhand Voter list 2003: मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम की पहल पर वर्ष…
उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू…
नए साल 2026 के जश्न के बीच उत्तराखंड की खूबसूरत नैनी झील की नगरी नैनीताल…
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में चल रही संविदा-आउटसोर्स के माध्यम से चल रही भर्ती पर…
उत्तर प्रदेश पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,…