उत्तरकाशी: सोशल मीडिया से शुरू हुई लव स्टोरी, मंदिर में शादी अब युवती से प्रेमी के परिजनों ने की मारपीट
उत्तरकाशी की युवती की देहरादून में परीक्षा की तैयारियों के दौरान एक युवक से प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ, जिसके बाद दोनों ने चुपके से मंदिर में शादी कर ली। कुछ समय बाद युवक ने युवती से बातचीत करनी बंद कर दी तो प्रेमिका प्रेमी के पैतृक गांव में रहने लगी जहां युवक के परिजनों ने युवती के साथ मारपीट की। जिससे युवती को काफी चोटे आई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया और न्यायालय के समझ पेश कर जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: प्रेमी से शादी करने के लिए धरने पर बैठी युवती से मारपीट, हायर सेंटर रेफर
देहरादून से शुरू हुई लव स्टोरी
दरअसल उत्तरकाशी की एक युवती 2019 में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने देहरादून गयी थी, इसी दौरान उसकी सोशल मीडिया पर मुंगरा नौगांव निवासी रवि परमार (जिसका पुरोला में डेंटल क्लीनिक की दुकान है) से जान-पहचान हुयी, जिसके बाद उन दोनो की आपस में दोस्ती हो गयी। युवती के अनुसार नजदिकीयां बढने के बाद दोनो ने दिसंबर 2020 में देहरादून के एक मंदिर में शादी कर ली थी, जिसके बाद लड़का देहरादून में युवती के कमरे में आते-जाते रहता था, दोनों पति-पत्नी के रुप में रहते थे। इसी बीच प्रेमी रवि द्वारा अचानक लड़की से बातचीत करनी बंद की गयी, जिसके बाद युवती पुरोला पहुंची तो रवि द्वारा शादी से साफ इन्कार कर दिया और उसको वहां से चले जाने की बात कही गयी।
युवती से मारपीट
युवती के परिजनों को भी यह बात पता चल गयी थी, जिसके बाद लड़की पक्ष द्वारा पुलिस को तहरीर दी गयी थी, इसी बीच दोनों पक्षों द्वारा आपस में समझौता कर मार्च 2023 में SDM बडकोट कोर्ट में शादी के लिए आवेदन किया गया। जिसके बाद युवती लडके के साथ उनके नौगांव स्थित होटल में रहने लगी। कुछ दिन बाद वह उनके पैतृक गांव मुंगरा में चले गये। जहां पर लड़का पक्ष युवती से गाली-गलौज व दहेज की मांग व उत्पीडन करने लगे। बीते 6 माह से युवती प्रेमी के घर के बरामदे में धरने पर बैठी थी। बीते शनिवार को युवक और परिजनों ने युवती से मारपीट की। युवती की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सीओ बड़कोट सुरेंद्र भंडारी ने रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर युवती को बेहोशी की हालत में अस्पताल भिजवाया।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: 3 साल पहले नाबालिग किशोरी का अपहरण, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
चार आरोपी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार ने बताया कि युवती पक्ष द्वारा थाना पुरोला पर आकर मुंगरा नौगांव निवासी डॉ. रवि परमार, उनके पिता त्रेपन सिंह परमार, माता सरोजनी उर्फ सरोज, भाई सुबोध परमार व भाभी निवेदिता के द्वारा उनकी बहन के साथ मारपीट व जान से मारने की कोशिश करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी थी, जिस पर पुलिस द्वारा थाना पुरोला पर त्रेपन सिंह परमार आदि के खिलाफ धारा 147, 307 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।