देहरादून: बार डांसर से लेफ्टिनेंट कर्नल को हुआ प्यार, शादी के बदले उतारा मौत के घाट
रविवार को देहरादून में मिले युवती के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी देहरादून के क्लेमनटाउन में लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर तैनात हैं। मृतका की उम्र 20 से 25 के मध्य की बताई जा रही है और बार डांसर का काम करती थी।
यह भी पढ़ें- दुखद खबर: जम्मू-कश्मीर में गढ़वाल राइफल का जवान शहीद, 3 दिन पहले ड्यूटी पर लौटा था दीपेंद्र
पश्चिम बंगाल में हुई मुलाकात
देहरादून के क्लेमनटाउन में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु उपाध्याय पिछले वर्ष पश्चिम बंगाल में तैनात थे, जहां उनकी मुलाकात नेपाल निवासी बार डांसर श्रेया से हुई और दोनों के बीच संबंध भी बने। जुलाई में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्टिंग देहरादून में हुई तो वह अपने साथ श्रेया को भी यही ले आया और एक फ्लैट किराए पर लेकर वहां रखा। श्रेया से मिलने के लिए उपाध्याय इस फ्लैट में आता जाता रहता था जिसकी भनक उनकी पत्नी को लग गई।
शादी का बनाने लगी दबाब
बताया जा रहा कि युवती लेफ्टिनेंट कर्नल पर शादी का दबाव बनाने लगी तो 9 सितंबर को उपाध्याय ने उसको मौत के घाट उतारने की योजना बनाई। उपाध्याय ने पहले युवती को क्लब में शराब पिलाई और फिर Long Drive के नाम पर रायपुर रोड में ले गया। रात्रि करीब 11 बजे उपाध्याय ने युवती के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ प्रहार किए और मौत के घाट उतार कर शव को किनारे नाले में फेंक दिया।