Latest Uttarakhand news In Hindi , उत्तराखंड ताजा समाचार आज तक
रानीखेत विधायक के भाई सतीश नैनवाल और उनके ड्राइवर दिनेश चंद्र को सशस्त्र सीमा बल ने भारत नेपाल सीमा पर जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। इस मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चिंताजनक बताते हुए कहा कि विधायक के भाई के पास से जिंदा मिलना चिंता का विषय है और माओवाद के खतरे को देखते हुए इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर धाम के शुक्रवार को पांच उपद्रवी लोग दो कुत्तों के साथ मंदिर पहुंचे और मंदिर का गेट बंद होने के बावजूद मंदिर में भगवान के दर्शन करने की जिद पर अड़ गए। सिक्योरिटी गार्ड के रोकने पर भी यह लोग गेट फांदकर अंदर घुसे। जिनमें से एक महिला स्वयं को भगवान शिव का अवतार बताकर हंगामा करने लगी। बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी का चालान काटा।
उत्तराखंड की धामी सरकार ने आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओं तथा युवतियों के स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए महिला सारथी योजना की शुरुआत की है जिसके तहत उन्हें 50 फीसदी सब्सिडी पर वाहन दिया जाएगा जबकि 50 फीसदी राशि के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। शुरुआत में यह योजना देहरादून, हरिद्वार नैनीताल और उधमसिह नगर से शुरू की जाएगी।
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का इंतजार लाल खत्म हो गया है। राज्य ने अब निकाय चुनाव दिसंबर माह में होने की संभावनाएं हैं। जिसकी अधिसूचना 10 नवंबर को जारी हो जाएगी। तत्पश्चात नामांकन और अन्य चुनावी कार्य होने के बाद 15 से 20 दिसंबर के बीच उत्तराखंड में निकाय चुनाव होंगे। जिसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी