किरायेदार का सत्यापन न कराने पर मकान मालिक का 10 हजार का चालान
पिथौरागढ़ जनपद में किरायेदार का सत्यापन न कराने पर थाना मुनस्यारी पुलिस ने मकान मालिक का 10 हजार का चालान किया जबकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों/ मिशन मर्यादा के तहत कुल- 69 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें- टिहरी सांसद ने जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की ली समीक्षा बैठक
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/डीडीहाट, परवेज अली एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, नरेन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने हेतु लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा तथा सत्यापन न कराने पर सम्बन्धित व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है।
इस क्रम में राजेन्द्र सिंह पुत्र जोगा सिंह, निवासी ग्राम नमजला थाना मुनस्यारी द्वारा अपने मकान में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर दिनाँक- 30.04.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना मुनस्यारी, श्री अशोक कुमार व हमराही एएसआई. कृपाल सिंह पटवाल द्वारा राजेन्द्र सिंह उपरोक्त का धारा- 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10,000/-रु0 का चालान कर, चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की गयी।
इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं प्रभारी यातायात के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना/ चौकी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों/ मिशन मर्यादा के तहत कुल- 69 लोगों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी, जिसमें बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर एक वाहन सीज किया गया। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।