स्टैंड‑अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई अपनी PSS टीशर्ट फोटो को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला ऐसी टी‑शर्ट का है जिस पर लिखे शब्द और उसके साथ बना डॉग का ग्राफिक कई लोगों को RSS पर तंज की तरह दिखा, जिसके बाद BJP और उसकी सहयोगी पार्टियों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस कार्रवाई तक की बात कह दी।
कुणाल कामरा ने एक्स और इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह काले रंग की टी‑शर्ट पहने दिख रहे हैं। टीशर्ट पर लाल अक्षरों में “PSS” जैसा शब्द दिख रहा है और पहले अक्षर के ऊपर एक डॉग के पेशाब करने जैसा कार्टून बनाया गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूज़र के बीच बहस छिड़ गई कि यह वास्तव में RSS पर व्यंग्य है या सिर्फ संयोग। कुछ यूजर्स ने कमेंट में पूछा कि यह टी‑शर्ट कहां मिल सकती है, जबकि कई अन्य ने इसे समाज और संगठनों का अपमान बताकर आपत्ति जताई।
फोटो के साथ कामरा ने कैप्शन में लिखा कि यह तस्वीर किसी कॉमेडी क्लब में क्लिक नहीं हुई, जो सीधे उस पुराने विवाद की तरफ इशारा माना गया जब उनके शो को लेकर हंगामा हुआ था। तस्वीर में “R” अक्षर पूरी तरह साफ नहीं दिखता, पर कई लोगों को लगा कि वह RSS लिखा है और उस पर डॉग का कार्टून राजनीतिक तंज का हिस्सा है, जबकि कुछ लोगों ने दावा किया कि असल में टीशर्ट पर “PSS” लिखा है और लोग इसे जानबूझकर RSS से जोड़ रहे हैं।
BJP और शिवसेना नेताओं की कड़ी आपत्ति
महाराष्ट्र के BJP नेताओं ने इस पोस्ट को “आपत्तिजनक” बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह के कंटेंट को बढ़ावा देने वालों पर पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए। पार्टी के कुछ प्रवक्ताओं ने तीखी भाषा में कहा कि RSS पर ऐसे तंज नए नहीं हैं, लेकिन समाज ने हमेशा ऐसे “अपमानजनक” प्रयासों को नकारा है और संगठन समय के साथ और मजबूत हुआ है।
शिवसेना (शिंदे गुट) के एक मंत्री ने भी कहा कि कामरा पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डिप्टी CM एकनाथ शिंदे को निशाना बनाते रहे हैं और अब सीधे RSS पर हमला कर रहे हैं, जिस पर सख्त जवाब दिया जाना चाहिए।
Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई का एक और…
Uttarakhand Voter list 2003: मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम की पहल पर वर्ष…
उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू…
नए साल 2026 के जश्न के बीच उत्तराखंड की खूबसूरत नैनी झील की नगरी नैनीताल…
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में चल रही संविदा-आउटसोर्स के माध्यम से चल रही भर्ती पर…
उत्तर प्रदेश पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,…