IPL 2025 नीलामी से 24 घंटे पहले श्रेयस अय्यर का बल्ले से धमाका, मात्र इतनी गेंदों पर शतक जड़ मचाई फ्रेंचाइजियों में खलबली
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया से दूर हुए लंबा समय हो गया है। उन्हें आखिरी बार भारत की जर्सी में अगस्त 2024 में देखा गया था। भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नजरअंदाज होने के बाद उन्होंने (Shreyas Iyer) घरेलू क्रिकेट का रुख किया और विस्फोटक प्रदर्शन कर वापसी के लिए दावेदारी पेश की। वहीं, अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के शुरू होने से कुछ घंटों पहले ताबड़तोड़ शकत जड़ श्रेयस अय्यर ने अपनी कीमत कई गुण बड़ा ली है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर ने काटा बवाल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नए संस्करण का आगाज हो चुका है। 23 नवंबर को टूर्नामेंट के पहले दिन का खेल गया। इस दौरान हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में मुंबई और गोवा का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर गोवा के कप्तान दीपराज गांवकर ने पहले श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
पृथ्वी शॉ और अंगकृष रघुवंशी की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाई। दोनों बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। ऐसे में कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मोर्चा संभाला और गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रन कुटें।
शतक जड़ मचाई सनसनी
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आई मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आक्रामक बल्लेबाजी का रुख किया और 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। छक्के-चौकों की झड़ी लगाते हुए महज 47 गेंदों मे अपना शतक भी पूरा कर लिया। उन्होंने 299.09 के स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों में 126 रन बनाए।
इस दौरान उनके बल्ले से 10 छक्के और 10 ही चौके निकले। श्रेयस अय्यर के शतक के बूते मुंबई ने स्कोरबोर्ड पर 4 विकेट के नुकसान पर 250 रन लगा दिए। इस दौरान उन्हें शम्स मुलानी का भी साथ मिला। उन्होंने 24 गेंदों में 41 रन का योगदान दिया। दोनों के बीच 114 रन की साझेदारी हुई।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में लगेगी बड़ी बोली
पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला जमकर गरज रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 से पहले रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और ईरानी कप में वह शानदार लय में नजर आए थे। 6 नवम्बर से ओडिशा के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 233 रन की तूफ़ानी पारी खेली थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन पर पैसों की बौछार हो सकती है। पिछले सीजन वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। उनकी अगुवाई में टीम खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा कीर्तिमान, तोड़े पूरे विश्व रिकॉर्ड, एक ही दिन में ठोके 525 रन
यह भी पढ़ें: मार्श ने पर्थ के मैदान पर मचाया कोहराम, जड़ा 355 रन का तूफानी तिहरा शतक, ठोके 27 चौके 4 छक्के