IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड होने वाले शार्दुल ठाकुर ने गेंद से उगली आग, 1 मैच में झटक लिए 10 विकेट
Shardul Thakur: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भले ही लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हों लेकिन उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने भारत के लिए बल्ले और गेंद दोनों से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया (Team India) के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई बार मैच विनर साबित हुए शार्दुल ठाकुर ने घरेलू क्रिकेट में भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से मैदान पर धमाल मचाया है।
आज हम आपको शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के उस प्रदर्शन के बारे में बताएं जिसमें उन्होंने अपनी टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए एक मैच में 10 विकेट हासिल किए थे और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई थी।
यह भी पढ़ेंः साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, 4 युवा IPL स्टार्स होंगे शामिल
Shardul Thakur ने उड़ाई थी बल्लेबाजों की नींद
इसी साल मुंबई के मैदान पर असम और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने मुंबई की तरफ से असम के खिलाफ पहली पारी में 10.1 ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरी पारी में भी शार्दुल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में उन्होंने 8 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस तरह से उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट प्राप्त किए थे।
मुंबई ने दर्ज की थी बड़ी जीत
असम और मुंबई के बीच खेले गए उस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी असम की टीम शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की दमदार गेंदबाजी की बदौलत 84 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद मुंबई की टीम पहली पारी में 272 रन बना सकी। लेकिन दूसरी पारी में असम 108 रन ही बना सकी जिसके चलते मुंबई ने ये मुकाबला पारी और 80 रनों से जीता। मुंबई की तरफ से इस मुकाबले में शिबम दुबे ने भी शतक लगाया था।
Shardul Thakur के आंकड़ों पर एक नजर
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के आंकड़ें बेहद ही शानदार रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम को कई महत्त्वपूर्ण मौकों पर जीत दिलाई है। शार्दुल ठाकुर ने 11 टेस्ट मैचों में 31 विकेट लेने के साथ 331 रन भी बनाए हैं। जबकि 47 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 65 विकेट और 329 रन दर्ज हैं। 25 टी20 मुकाबलों में शार्दुल ने 33 विकेट लेने के साथ 69 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ेंः वापसी के साथ ही ऋतुराज कप्तान, ईशान किशन उपकप्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय भारत की C टीम खेलने को तैयार