आजकल कई भारतीय यूजर्स के Instagram प्रोफाइल में अचानक से अमेरिका, दुबई, लंदन या दूसरे देशों की लोकेशन दिखने लगी है, जबकि वे असल में भारत में ही रहते हैं। ऐसी स्थिति में फॉलोअर्स के मन में तुरंत सवाल उठता है – क्या यह सच में विदेश शिफ्ट हो गया है, या सिर्फ लोकेशन सेटिंग का खेल है?
इंस्टाग्राम लोकेशन का System कैसे काम करता है?
इंस्टाग्राम आपकी लोकेशन तय करने के लिए कई चीज़ों पर निर्भर करता है, जैसे आपके फोन की GPS सेटिंग, IP एड्रेस, आपने किस जगह की लोकेशन टैग की है, और कभी-कभी इस्तेमाल किया गया नेटवर्क भी।
कई बार यूजर पोस्ट या रील डालते समय जानबूझकर किसी विदेशी शहर की लोकेशन टैग कर देते हैं, ताकि कंटेंट ‘इंटरनेशनल’ लगे और ऑडियंस पर impression पड़े।
कुछ केस में अगर आप VPN या दूसरे नेटवर्क टूल्स का इस्तेमाल करते हैं तो भी इंस्टाग्राम आपको उसी देश या शहर में मौजूद मानकर वही लोकेशन दिखाने लगता है।
क्यों उठते हैं Instagram प्रोफाइल में विदेशी लोकेशन देखकर सवाल?
जब कोई इंडियन क्रिएटर अचानक से अपनी लोकेशन USA, Canada या Dubai दिखाने लगता है, तो फॉलोअर्स के मन में तुरंत curiosity पैदा होती है कि वह सच में विदेश चला गया या सिर्फ दिखावा कर रहा है।
ब्रांड्स और कोलैब करने वाली कंपनियां भी अक्सर लोकेशन देखकर ही टारगेट ऑडियंस और मार्केट तय करती हैं, इसलिए फेक या कन्फ्यूज़िंग लोकेशन पर सवाल उठना स्वाभाविक है।
कई लोग इस तरह की लोकेशन का इस्तेमाल “सोशल प्रूफ” बढ़ाने या खुद को ग्लोबल दिखाने के लिए करते हैं, जिससे भरोसे का सवाल भी जुड़ जाता है।
क्या सच में विदेश में हैं या सिर्फ लोकेशन ट्रिक?
अगर किसी इंडियन अकाउंट पर फॉरेन लोकेशन दिख रही हो, तो इसके पीछे आम तौर पर ये कारण हो सकते हैं।
यूज़र ने फोटो/रील पोस्ट करते समय विदेशी लोकेशन टैग की हो, भले ही वह पुरानी ट्रिप की फोटो हो। फोन की लोकेशन सर्विस बंद हो और इंस्टाग्राम IP या नेटवर्क डेटा के आधार पर गलत लोकेशन पकड़ ले। यूज़र VPN के जरिए किसी दूसरे देश का सर्वर इस्तेमाल कर रहा हो, जिसकी वजह से ऐप उसी देश की लोकेशन दिखाए। कभी-कभी सिर्फ एंगेजमेंट या impression के लिए लोग जानबूझकर अपनी प्रोफाइल या पोस्ट में विदेशी लोकेशन का इस्तेमाल करते हैं।
समस्या ठीक करने के आसान स्टेप्स
सबसे पहले अपने फोन की लोकेशन सर्विस और इंस्टाग्राम ऐप की परमिशन चेक करें, ताकि सही जगह डिटेक्ट हो सके। VPN या प्रॉक्सी सर्विस यूज़ कर रहे हों तो उसे बंद करके दोबारा इंस्टाग्राम ओपन करें और देखिए कि लोकेशन नॉर्मल हो रही है या नहीं। पोस्ट डालते समय सोच-समझकर लोकेशन टैग करें; अगर आप इंडिया में हैं तो अनावश्यक रूप से विदेशी लोकेशन का इस्तेमाल करने से बचें। अगर आप क्रिएटर हैं, तो स्टोरी या पोस्ट में क्लियर तरीके से बता सकते हैं कि यह पुरानी ट्रैवल फोटो है या अभी आप कहां से कंटेंट बना रहे हैं, ताकि ऑडियंस कन्फ्यूज़ न हो।
