प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार लगातार प्रयासरत हैं। इन्वेस्टर समिट के दौरान हुए अनुबंध को धरातल पर उतारने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। ऐसे में शासन ने IAS अधिकारी विनय शंकर पांडेय पर भरोसा जताते हुए तीन और अहम प्रभार सौंपें हैं। उन्हें उद्योग विभाग में महानिदेशक व आयुक्त के साथ उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम ( सिडकुल) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल
दरअसल शासन में कार्मिक विभाग में अपर सचिव कमेद्र सिंह ने आदेश जारी करते हुए IAS अधिकारी विनय शंकर पांडेय को अब महानिदेशक उद्योग, प्रबंधक निदेशक सिडकुल, मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक यह जिम्मेदारी IAS अधिकारी रोहित मीणा संभाल रहे थे। फिलहाल सरकार ने उद्योगों में निवेश और अब तक हुए अनुबंध को धरातल पर उतारने के लिए विनय शंकर पांडेय पर भरोसा जताया है।
बता दें कि आईएएस विनय शंकर पांडेय वर्तमान में सीएम पुष्कर धामी के सचिव है और वहां आधोगिक विकास और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग का दायित्व देख रहे हैं। इसके साथ ही वह गढ़वाल आयुक्त की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। माना जा रहा कि इन जिम्मेदारियों के मिलने के बाद इन पर और तेजी से फैसले लिए जा सकेंगे।
Comments are closed.