उत्तराखंड के इस जिले में मदरसों में पढ़ रहे हिन्दू बच्चे, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

आमतौर पर मदरसों में मुस्लिम समुदाय के बच्चे शिक्षा ग्रहण के लिए जाते हैं लेकिन उत्तराखंड में जो आंकड़े सामने आए, वहां काफी हैरान कर देने वाले हैं, जी हां उत्तराखंड के मदरसों में हिन्दू बच्चे काफी संख्या में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और यह खुलासा तब हुआ जब उत्तराखंड में मदरसों को लेकर पिछले कुछ समय से जांच चल रही है। मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उत्तराखंड शासन को पत्र लिखकर चिंता जताई है।
बताते चलें कि उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में अवैध कार्यों को रोकने के लिए अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिए थे जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए और अवैध कार्यों पर नकेल कसना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में मदरसों को लेकर जो सच सामने आया वह काफी चौंकाने वाले था। दरअसल उत्तराखंड के मदरसों में 700 से अधिक हिन्दू बच्चे इस्लामिक शिक्षा ग्रहण कर रहे। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को यह रिपोर्ट उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद को भेजी थी जिस पर चिंता जताते हुए आयोग ने उत्तराखंड शासन को पत्र भेजा।
यह भी पढ़ें- एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia की जमानत हुई खारिज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूचना मांगे जाने पर उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को जानकारी उपलब्ध कराई कि राज्य के तीस मदरसों में 749 हिन्दू छात्र पढ़ाई कर रहे हैं जबकि इन 30 मदरसों में कुल 7339 छात्र है।
इन तीस मदरसों में सबसे अधिक 21 मदरसे हरिद्वार में है। उधम सिंह नगर में 9 और रामनगर में 1 है। बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों में इन क्षेत्रों में बेसिक शिक्षा का अभाव है और रही वजह है कि हिन्दू बच्चे मज़बूरी में मदरसों में इस्लामिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
1 thought on “उत्तराखंड के इस जिले में मदरसों में पढ़ रहे हिन्दू बच्चे, चौंकाने वाले हैं आंकड़े”
Comments are closed.