उत्तराखंड में मौसम लगातार करवटें बदल रहा है। राज्य के पर्वतीय हिस्सों में जहां भारी बारिश हो रही तो मैदानी इलाकों में हल्की से माध्यम वर्षा हुई। पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश की वजह से कई स्थानों पर भूस्खलन की वजह से सड़कें बंद पड़ी है। वहीं अब मौसम विभाग देहरादून ने 14 से 18 अगस्त तक तेज बारिश का दौर रहने की संभावनाएं जताई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: यहां शिक्षिका पर महिला ने लगाए आरोप, मांगनी पड़ी माफी
बताते चलें कि कल बीते मंगलवार को उत्तराखंड के बागेश्वर, चमोली और रुद्रप्रयाग में तेज बारिश तो अन्य जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई है। वहीं अब मौसम विभाग ने 14 से 18 अगस्त तक राज्य में मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। कुमाऊं मंडल के कुछ हिस्सों में 14 और 15 अगस्त को भारी बारिश की संभावनाएं जताई है।
देहरादून मौसम विभाग केंद्र की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि उत्तराखंड में 14 से 18 अगस्त तक मौसम तल्ख तेवर दिखाएगा। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में माध्यम से तेज बारिश की संभावनाएं देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। IMD DEHRADUN ने हरिद्वार, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। जिन क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा होता है उसके लिए स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने के के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि बीते कई दिनों से उत्तराखंड में प्रकृति का कहर जारी है। जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर है और सड़कें बंद पड़ी हुई है जिन्हें खुलवाने का काम जारी है।