Current Date

Free Fire MAX Redeem Codes: देखें आज के ख़ास रिडीम कोड

Authored by: admin
|
Published on: 15 December 2024, 7:31 pm IST
Advertisement
Subscribe

Free Fire MAX Redeem Codes: मशहूर सर्वाइवल मोबाइल गेम फ्री फायर मेक्स खेलने वालों की तादाद दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यह 15 से 21 साल के बच्चों के बीच ख़ासा लोकप्रिय है और ऐसे में लोग अपने गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रिडीम कोड का इस्तेमाल करके इस अनुभव पर चार चांद लगा रहे हैं ‌। गौरतलब है कि फ्री फायर दैनिक तौर पर कुछ रिडीम कोड जारी करता है जिनकी मदद से यूजर्स रिवार्ड अर्जित कर अपना गेमिंग लेवल आगे बढा सकते हैं।

जी हां इन रिडीम कोड (Free Fire MAX Redeem Codes) के इस्तेमाल से ना केवल अगले स्तर पर पहुंचा जा सकता बल्कि अनेकों रिवार्ड्स जैसे इमोटस, गन स्किंस, नए और यूनीक कैरेक्टर इत्यादि।

15 दिसंबर के लिए रिडीम कोड

  • FFWSY3NQFV7M
  • XF4SWKCH6KY4
  • FFW2Y7NQFV9S
  • FV4SF2CQFY9M
  • PSFFTXV5FRDK
  • FFFFTXV5FRDK
  • FFXMTK9QFFX9
  • RDNAFV2KX2CQ
  • FFAGTXV5FRKH
  • BLFY7MSTFXV2

रिवार्ड क्लेम करने का तरीका

  • सबसे पहले regards.ff.garena.com पर जाकर अपना गेमिंग खाता लाॅग-इन करें।
  • अब ऊपर दिए गए रिडीम कोड को Redeem Code बाक्स में दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अगले 24 घंटों तक इंतजार करें अपका रिवार्ड आपके फ्री फायर मेक्स गेम एप की प्रोफाइल में आ जाएगा।

About the Author
admin