उत्तरकाशी: पहाड़ी से गिरे चट्टानी मलबे में दबने से 4 तीर्थयात्रियों की मौत, तीन वाहन क्षतिग्रस्त
पूरे उत्तर भारत में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। पर्वतीय राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर है। हिमाचल में बाढ़ के हालात बने हुए हैं और अभी तक कई पुल तथा मकान बाढ़ की भेंट चढ़ चुके हैं। वही उत्तराखंड में पिछले 48 घंटों से मूसलाधार बारिश लगातार जारी है जिसकी वजह से पहाड़ों से भूस्खलन और बड़े-बड़े बोल्डर गिर रहे। इसी बीच उत्तरकाशी जनपद से दुखद खबर आ रही है जहां गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से गिरे चट्टानी मलबे गिरने से तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi: ड्युटी पर तैनात पुलिस जवान की दर्दनाक मौत, होमगार्ड की बाल-बाल बची जान
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल हाइवे पर सुनगर के पास चट्टानी मलबा गिरने से तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे 4 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। एक ट्रैपों ट्रेवल तथा दो छोटे वाहनों में कुल 22 लोग सवार थे। सभी मृतक यात्री मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले थे जो उत्तराखंड की यात्रा पर निकले थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तथा एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों तथा अन्य यात्रियों को सुरक्षित निकाला। हादसे में 6 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भटवाड़ी लाया गया और सुरक्षित यात्रियों को नजदीकी होटलों में ठहराया गया।