उत्तरकाशी: मोबाइल दुकान में आग लगने से लाखों का सामान राख, देखे वीडियो
शनिवार को उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हो गया, जहां मोबाइल दुकान पर आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की टीम सही समय पर पहुंच गई अन्यथा दूसरी दुकाने भी आग की चपेट में आ सकती थी।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: जान हथेली पर रखकर नदी पार करने को मजबूर छात्राएं
जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 9 बजे उत्तरकाशी में पानी की टंकी के समीप स्थित मटुड़ा मोबाइल सेंटर से किसी ने धुंआ निकलते देखा। जिसके बाद दुकान खोलने की कोशिश की गई लेकिन आग के विकराल रूप की वजह से संभव नहीं हो पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मासक्तियो के बाद आग पर काबू पा लिया था लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान पूरा जलकर राख हो गया। गनीमत रही की फायर ब्रिगेड की टीम सही समय पर मौके पर पहुंची अन्यथा आसपास की अन्य दुकानों में भी नुकसान हो सकता था। रात्रि करीब 11:30 बजे तक यह अभियान चला।
शनिवार देर शाम को उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हो गया, जहां मोबाइल दुकान पर आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की टीम सही समय पर पहुंच गई अन्यथा दूसरी दुकाने भी आग की चपेट में आ सकती थी।#uttarkashi #Uttarakhand pic.twitter.com/h9TQ3hbLJx
— Pahari Patrika (@PahariPatrika) August 27, 2023