अल्मोड़ा SSP रचिता जुयाल का फर्जी Twitter आईडी बनाने के बाद FIR दर्ज
डिजिटलीकरण के दौर में सोशल मीडिया पर तेजी से फर्जी अकाउंट बन रहे हैं। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म से फोटो और जानकारी चोरी कर नए अकाउंट बनाए जा रहे हैं। पहले केवल आम लोगों के फेंक अंकाउट बनाए जाते थे लेकिन अब तो बडे़-बडे़ अधिकारियों तक के फेंक आईडी बनाई जा रही है। ऐसा ही मामला Twitter पर देखने को मिला जहां किसी ने अल्मोड़ा SSP रचिता जुयाल की फर्जी आईडी बना दी, जिस पर लगातार उनकी तस्वीरें अपलोड की जा रही है।
यह भी पढ़ें- DAV PG College Dehradun में शुरू हुए 8 एड-ऑन कोर्स, ऐसे करें आवेदन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर Rachita Jewel IPS के नाम से एक आईडी बनाई गई है। भले ही यह अकाउंट जनवरी 2019 में बनाया गया था लेकिन इसमें अभी तक केवल 32 Tweet किए गए हैं। इस मामले में अल्मोड़ा पुलिस का कहना है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अल्मोड़ा एसएसपी श्रीमती रचिता जुयाल का twitter पर @Rachita_ips नाम से फेक अकाउंट बनाया गया है। इसे वास्तविक ना समझा जाय। उपरोक्त अकाउंट की जॉच की जा रही है, संबंधित की विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
कृपया अवगत कराना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अल्मोड़ा एसएसपी श्रीमती रचिता जुयाल का twitter पर @Rachita_ips नाम से फेक अकाउंट बनाया गया है। इसे वास्तविक ना समझा जाय। उपरोक्त अकाउंट की जॉच की जा रही है, संबंधित की विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
— Almora Police Uttarakhand (@almorapolice) April 4, 2023