टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं। जितनी पॉपुलैरिटी इस शो ने कमाई है वो आज तक किसी ने भी नहीं कमाई है। शो के लेटेस्ट एपिसोड्स से ज्यादा उसके पुराने एपिसोड को देखना लोग ज्यादा पसंद करते है और उसकी एक वजह है शो की पूरी स्टार कास्ट का एक साथ नज़र आना। पिछले कई समय से शो अपने एपिसोड से ज्यादा अपने एक्टर की वज़ह से सुर्खियों में है।
इसे भी पढ़ें: कैटरीना की वज़ह से मुझे काम नहीं मिला जरीन ख़ान
मगर शो इस बार अच्छे खबरों की वज़ह से भी सुर्खियों में है। क्योंकि अब असित मोदी ने यह ऐलान किया है की वो शो में दया बेन का किरदार निभा रही अभिनेत्री दिशा वकानी शो में वापसी कर रही हैं इस बात की जानकारी शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दी है।
तारक मेहता शो के 15 साल
बता दें शो के 15 साल पूरे होने की खुशी में एक पार्टी रखी गई थी जिसमें असित मोदी ने यह ऐलान किया की दिशा वकानी शो में वापसी कर रही हैं। बस फ़िर क्या था फैंस को मानो खुशियों की सौगात मिल गई हो
साल 2018 में दिशा वकानी ने शो से मैटरनिटी लीव लिया था जिसके बाद उन्होंने शो में वापसी ही नहीं की बीते 6 सालों से असित मोदी ने दया बेन के किरदार के लिए एक्ट्रेस की खोज की मगर दिशा जैसी अभिनेत्री उन्हें नही मिली साल 2018 में जहां दिशा ने एक बेटी को जन्म दिया तो वहीं 2022 में एक बेटे को जिसके बाद यह तो पक्का हो गया की दिशा अब वापसी नहीं करेंगी मगर इतने अलग अलग खबर आने के बाद अब इन कयास पर लगाम लग चुकी है और यह तय हो गया है की दिशा शो में अपना वापसी ज़रूर करेंगी। अब फैंस इस इंतजार में हैं की क्या उन्हें पहले जैसे तारक की टीम और उनके जबरदस्त एक्ट की झलक देखने मिलेगी या नहीं।