Anupama Show TRP
Credit Wikimedia/Disney Plus Hotstar

Anupama: स्टार प्लस के शो अनुपमा (Anupama) में इन दिनों ख़ूब ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो की टीआरपी लगातार टॉप कर रही हैं, बता दें शो में काम कर रहे अभिनेता नितेश पांडे के निधन के बाद से ट्रैक मे बदलाव लाया गया था। जिसके बाद से जसवीर भी शो में नज़र नहीं आ रही हैं।

अब शो में एक अलग ही ट्विस्ट देखने को मिल रहा हैं जहां अनुपमा माया के आत्मा से बात करती नजर आ रही थी, बीते एपिसोड में अनुपमा अमेरिका चली जाती हैं, मगर सभी को याद करते हुए वापस भी लौट जाती हैं। अब शो में मेकर्स द्वारा पहले भी यह हिंट दिया गया था की किसी भूत की एंट्री होने वाली है जो अनुपमा से बात करती हुईं नज़र आई थी।

अनुपमा (Anupama) के घर आते ही मालती देवी वहां आ jati हैं और अनुपमा को चाटा भी मारती हैं। साथ ही यह कहती है की अनुपमा के मां hone की वजह से उसे देखना पड़ रहा हैं, मालती देवी के इस रवैया से अनुपमा बेहद परेशान नज़र आती हैं और मालती को सबक सिखाने का फैसला भी करती हैं। मालती केवल अनुपमा पर ही नहीं लगती है बल्कि वो अनुज को भी ख़ूब सुनाती हुई नज़र आती हैं।

मालती ने अनुपमा को लगाया गले

जब अनुपमा के वापस होने की बात मालती देवी सुनती हैं, तो वो कपाड़िया मेंशन पहुंचती हैं और अनुपमा को गले भी लगती हैं और उसके थोड़े ही देर बाद अनुपमा को जोरदार थप्पड़ जड़ देती हैं। मालती देवी के थप्पड़ मारने का विरोध जब बा करती हैं तो अनुपमा उन्हें रोक देती हैं और कहती है की उसके गुरु मां और उसके बीच कोई नहीं आएगा अनुपमा यह भी कहेगी की जो उसने हरकत किया है उसपर उसे और थप्पड़ रसीद होने चाहिए।

इसके बाद गुरु मां अनुपमा को सफ़ाई पेश करने का मौका मांगेगी जिसपर अनुपमा कहती है की शिष्य और मां के बीच उसने मां को चुना है वो अपनी रोती हुई बेटी को छोड़ अमेरिका कैसे जा सकती हैं, वो भी एक मां हैं मगर फर्क बस इतना है की उनके बच्चे अभी सामने नहीं है, अनुपमा की जगह कोई और भी होती तो वो भी यही करती।