बीती रात अभिनेता वरुण धवन और जाहन्वी कपूर की फ़िल्म बवाल का प्रीमियर रखा गया था जहां सितारों का जमावड़ा लगा था। इस प्रीमियर में फ़िल्म जगत के अलावा टीवी जगत के भी कई सितारों ने शिरकत कर अपने फैंस को अपने लुक्स से दीवाना बनाया हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर फ़िल्म की लीड एक्ट्रेस अभिनेत्री जाहन्वी कपूर सिल्वर बोडीकॉन गाउन में बाला की खूबसूरत लग रही थी।
टीवी जगत और ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ब्लैक ड्रेस में बेहद हसीन लग रही थी। बता दें अभिनेत्री की हालिया रिलीज स्कूप ने बंपर सक्सेस हासिल की हैं। अभिनेता वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल भले ही एक फैशन डिजाइनर हो उनका काम बैकस्टेज का हो मगर फैशन के गेम में वो हमेशा ऊपर रहती हैं।
नताशा ने भी सिल्वर मिनी ड्रेप ड्रेस पहनी थी और अभिनेता ने फुल ब्लैक अटायर में मानों एक फूल कॉम्बिनेशन कपल गोल शेयर किया। अभिनेत्री अवनीत कौर भी फुल बोडीकॉन ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही थी उनकी हालिया रिलीज टीकू वेड्स शेरू ने सभी को बेहद खुश किया था उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा भी था। बता दें फ़िल्म बवाल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज़ की जाएगी। यह 28 जुलाई को रिलीज़ हो जाएगी।