उत्तराखंड में भूकंप की चेतावनी, यह जिला है सबसे ज्यादा संवेदनशील
Earthquake: उत्तराखंड में बीते कुछ समय से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। हालांकि यह हल्के फुल्के ही थे, लेकिन विज्ञानिको ने इसे नजर अंदाज नहीं किया है। प्रदेश का चमोली जिला इस दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील आंका जा रहा है। यह जनपद हमेशा से ही भूकंप या बाढ़ जैसी भयानक आपदा को लेकर चर्चा में रहता है।
वैज्ञानिकों का एक हालिया शोध बताता है कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की भांति चमोली जिले की जमीन से 10 गुना अधिक भूकंपीय ऊर्जा बाहर निकाल रही है जो कि एक खतरनाक संकेत है।
इसे भी पढ़ें: किरायेदार का सत्यापन न कराने पर मकान मालिक का 10 हजार का चालान
हिमालियन भूविज्ञान संस्थान निदेशक कालाचाँद साईं के अनुसार चमोली क्षेत्र की भूमि की वर्तमान स्थिति जानने के लिए जब 5500 भूकंपों से अधिक भूकंपों का आंकलन किया गया है। इसके अतिरिक्त साल 1999 से 2020 के बीच प्रदेशभर में दर्ज़ 511 भूकंपों का आंकलन किया गया है। इस अध्ययन के दौरान मालूम हुआ कि अन्य क्षेत्रों में भूकंप से 10 से 12 बार ही भूकंपीय ऊर्जाएं बाहर निकली है, जबकि चमोली क्षेत्र में यह यह आंकड़ा 90 से 100 बार तक रहा है।