उत्तरकाशी में बढ़ा डेंगू का खतरा, इतने मरीज अस्पताल में भर्ती
उत्तराखंड में डेंगू के ऐ लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुरुआती दौर में केवल देहरादून और अन्य मैदानी जिलों में एडीज मच्छर की सक्रियता बनी हुई थी, वहीं अब पहाड़ में भी। डेंगू के मामले मिल रहे हैं। अभी तक प्रदेश में डेंगू से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में डेंगू का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं अब सीमांत जनपद उत्तरकाशी में भी डेंगू ने पांव पसार लिए हैं। उत्तरकाशी जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड में डेंगू के पांच संभावित मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें- Earthquake in Uttarkashi: भूकंप के झटको से दहली उत्तरकाशी, यह रही तीव्रता
बता दें कि उत्तरकाशी जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 10 बेड का एक वार्ड बनाया है, साथ में एक नोडल फिजिशियन की तैनाती की गई है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ B.S RAWAT ने बताया कि जिला अस्पताल में डेंगू के पांच संभावित मरीजों को भर्ती किए गए हैं। हांलांकि अभी इनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। जिला अस्पताल पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि फिलहाल जनपद में गंभीर हालत में डेंगू का कोई मरीज नहीं है।